ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू, 22 मई को रवाना होगा पहला जत्था

ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू, 22 मई को रवाना होगा पहला जत्था

हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। इससे पहले 22 मई को ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना होगा। जत्था लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब से विधिवत अरदास के साथ प्रस्थान करेगा।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जत्थे को रवाना करने के लिए उपस्थित रहेंगे और वाहनों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर संत समाज और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे।

प्रशासन और गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हेमकुंड साहिब यात्रा हर वर्ष श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक और भावनात्मक महत्व रखती है।

Saurabh Negi

Share