Hemkund Sahib यात्रा मार्ग पर 20 फीट ऊंचा हिमखंड, सेना जल्द शुरू करेगी बर्फ हटाने का कार्य

हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों के तहत सेना और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की संयुक्त टीम ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। घांघरिया से छह किमी आगे अटलाकोटी क्षेत्र में आस्था पथ पर लगभग 20 फीट ऊंचा हिमखंड जमा हुआ है। जल्द ही सेना के जवान आस्था पथ से बर्फ हटाने का कार्य शुरू करेंगे। निरीक्षण टीम गुरुवार को गोविंदघाट लौट आई है।
गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। गुरुद्वारा गोविंदघाट के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि तीन सेना के जवानों के साथ सेवादारों ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। घांघरिया से आगे का मार्ग बर्फ से ढका है, जिसे हटाकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रास्ता सुगम किया जाएगा।
चारधाम यात्रा भी इसी माह 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। इस बार सरकार ने दर्शन के लिए पंजीकरण को अनिवार्य किया है और जिस दिन का पंजीकरण होगा, उसी दिन दर्शन की अनुमति होगी। ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर, हर्बटपुर और नया गांव में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी दी गई है।
प्रदेश सरकार ने यात्रा को सुगम, सुरक्षित और नियंत्रित रखने के लिए दो से 31 मई तक वीआईपी यात्रा पर रोक लगाने का अनुरोध सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर किया है।