Hemkund Sahib Yatra 2025: सेना और सेवादारों ने शुरू किया बर्फ हटाने का अभियान

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग को साफ करने के लिए सेना के 25 जवान और गुरुद्वारे के 18 सेवादार बर्फ हटाने में जुट गए हैं। घांघरिया से अटलाकोटी तक निरीक्षण के बाद मंगलवार को बर्फ हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इससे पूर्व खराब मौसम के चलते रविवार और सोमवार को काम शुरू नहीं हो पाया था।
यात्रा मार्ग पर 20 फीट ऊंचे और 200 मीटर चौड़े हिमखंड पसरे हुए हैं। इसके अलावा ऊपरी क्षेत्र में भी रास्ता पूरी तरह बर्फ से ढका हुआ है। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, जिससे पहले मार्ग को सुगम और सुरक्षित बनाने का प्रयास जारी है।