डुंडा ब्लॉक का मल्टीग्रेन ऑर्गेनिक आटा ‘हिमान्या’ कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने किया लॉन्च किया

डुंडा ब्लॉक का मल्टीग्रेन ऑर्गेनिक आटा ‘हिमान्या’ कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने किया लॉन्च किया

डुंडा, उत्तरकाशी: कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने डुंडा ब्लॉक के महिला समूहों द्वारा उत्पादित मल्टीग्रेन ऑर्गेनिक आटा ‘हिमान्या’ को लॉन्च किया है। यह आटा पारंपरिक घराट (पनचक्की) पर पिसा गया है और अब इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी बेचा जाएगा, जिससे स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। ब्लॉक सभागार डुंडा में आयोजित समारोह में मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण और आजीविका संवर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिला समूहों के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस आटे को किफायती दामों में उपलब्ध कराया जाएगा ताकि यह हर घर तक पहुंच सके।

महिला समूहों के लिए नया अवसर

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम में बताया कि डुंडा ब्लॉक को ऑर्गेनिक ब्लॉक घोषित किया गया है, जहां महिला समूहों द्वारा तैयार मल्टीग्रेन आटा स्थानीय बाजारों के साथ-साथ प्रमुख यात्रा मार्गों पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि जिले में आठ नए आउटलेट्स स्थापित किए जा रहे हैं, जो महिला समूहों के उत्पादों के विपणन में मदद करेंगे।

उद्यमिता को मिल रहा प्रोत्साहन

मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने बताया कि ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत महिला समूहों द्वारा तैयार मल्टीग्रेन आटे को ‘हिमान्या’ ब्रांड के तहत बाजार में उतारा गया है। आटा आठ प्रकार के स्थानीय अनाजों से बना है और इसके लिए प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ साझेदारी की गई है।

विधायक सुरेश चौहान ने महिला समूहों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण और काम के बोझ को कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं।

इस अवसर पर कई प्रमुख अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें मुख्यमंत्री के जन संपर्क अधिकारी किशोर भट्ट, ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, मोरी ब्लॉक प्रमुख बचन सिंह पंवार और उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक शामिल थे।

admin

Leave a Reply

Share