तीर्थ राज प्रयाग में,विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में आयोजित धर्म संसद

तीर्थ राज प्रयाग में,विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में आयोजित धर्म संसद

देहरादून तीर्थ राज प्रयाग में,विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में आयोजित धर्म संसद में भकारत के सम्पूर्ण शीर्षस्थ सन्तों व आदरणीय मोहन भागवत जी के साथ पूज्य श्री सतपाल जी महाराज से उपस्थित जन -मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत ने सनातन काल से पूरे विश्व का मार्ग दर्शन किया है और आज एक बार फिर पूरा विश्व भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है ,हम सभी सन्तों को आपस मे मिलकर पुनः इस देश को विशगुरु बनाना है ,उन्होंने आगे कहा कि युग परिवर्तन के लिए हमे पेड़ नही बदलना,आकाश नही बदलना ,धरती नही बदलना है ,यदि बदलना है तो मानव के हृदय को और जब हृदय परिवर्तन होगा तभी युग परिवर्तन होगा और यह काम हम सभी सन्तों को मिलकर करना है और जो नकारात्मक शक्तियां आज देश को कमजोर करने में लगी हुई है उनका डटकर मुकाबला करना है ।अंत मे उन्होंने हरिद्वार में आयोजित होने वाले आगामी महाकुंभ 2021 के लिए सभी सन्तों को आमंत्रित किया और योगी सरकार के सफल आयोजन का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

admin

Leave a Reply

Share