होमगार्ड्स के लिए मुख्यमंत्री ने की प्रोत्साहन राशि और भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा
देहरादून, 9 दिसंबर 2024 – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर ननूरखेड़ा, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में रैतिक परेड का निरीक्षण किया और होमगार्ड्स जवानों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने चार बड़ी घोषणाएं कीं, जिनसे होमगार्ड्स जवानों का मनोबल और कल्याण को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 9,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर ड्यूटी करने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को पुलिस और एसडीआरएफ जवानों की तरह 200 रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एसडीआरएफ जवानों के साथ तैनात प्रशिक्षित होमगार्ड्स को 100 रुपये प्रतिदिन की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। होमगार्ड्स विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को हर तीन साल के बजाय अब हर साल वर्दी भत्ता दिया जाएगा। 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले होमगार्ड्स को कल्याण कोष से दी जाने वाली अनुग्रह राशि में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – जौनसारी भाषा में बनी पहली फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ रिलीज, दर्शकों ने दिखाया उत्साह
मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड्स जवान राज्य में सामाजिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने, चारधाम यात्रा, कांवड़ मेले और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अपनी सेवा देते हैं। राज्य सरकार ने होमगार्ड्स के कल्याण और विकास के लिए कई निर्णय लिए हैं, जिनमें देहरादून के प्रेमनगर में इंडोर फायरिंग रेंज का निर्माण और सीएसडी कैंटीन की सुविधा प्रदान करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि महिला होमगार्ड्स को प्रसूति अवकाश और जवानों को 12 आकस्मिक अवकाश देने का ऐतिहासिक निर्णय भी लिया गया है। प्रदेश के नौ स्थानों पर कंपनी कार्यालय, ट्रांजिट कैंप और आपातकालीन खोज एवं बचाव केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनके निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
इस कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, अनिता मंमगाईं, डीजीपी दीपम सेठ, कमांडेंट जनरल पीवीके प्रसाद, सचिव शैलेश बगोली और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।