आज उत्तराखंड में होमगार्ड भत्तों में बढ़ोतरी और मातृत्व अवकाश की घोषणा

आज होमगार्ड और सिविल डिफेंस फाउंडेशन डे के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने होमगार्ड कर्मचारियों के हित में कई अहम फैसले किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभाग का वार्षिक कैलेंडर भी जारी किया। शुरुआत से ही सरकार ने स्पष्ट किया कि इस बार ध्यान केवल कल्याण और सुविधाओं के विस्तार पर है। होमगार्ड भत्ते बढ़ोतरी को केंद्र में रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी मांगों को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है।
नए प्रावधानों के तहत अब हर होमगार्ड कर्मचारी को साल में 12 कैज़ुअल लीव मिलेगी। इससे उनकी कार्य परिस्थितियों में बड़ा सुधार आएगा। महिला होमगार्ड को अब मातृत्व अवकाश मिलेगा, जो लंबे समय से लंबित था। इससे महिला कार्मिकों को नौकरी और मातृत्व के बीच बेहतर संतुलन मिल सकेगा।
ऊंचाई पर सेवाएं देने वाले कर्मियों के लिए भी राहत की घोषणा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि 9000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात होमगार्ड को 200 रुपये प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह भत्ता पुलिस और SDRF की तर्ज़ पर लागू होगा। SDRF से प्रशिक्षित होमगार्ड को 100 रुपये अतिरिक्त भत्ता मिलेगा, जिससे उनका मनोबल और बढ़ेगा।
विभागीय भत्तों में भी सुधार किया गया। यूनिफॉर्म भत्ता फिर से लागू किया गया है और भोजन भत्ता 50% बढ़ा दिया गया है। प्रशिक्षण भत्ता भी 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये किया गया, जिससे प्रशिक्षण अवधि में आर्थिक सहायता बेहतर होगी। इन सुधारों से कर्मचारी संतुष्टि में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। होमगार्ड भत्ते बढ़ोतरी के इन फैसलों ने कर्मचारियों में उत्साह का माहौल बना दिया।
इसे भी पढ़ें – रुड़की के युवा वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल 8 साल बाद देशद्रोह मामले से बरी
दिन में ही मुख्यमंत्री ने भारत के पहले CDS स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर कणक चौक पार्क में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने जनरल रावत को साहस, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में उपस्थित जनता, जनप्रतिनिधियों और जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल रावत की देशभक्ति नई पीढ़ी के लिए प्रेरक मार्गदर्शक बनी रहेगी।




