एफआईआर दर्ज नर्सरी को ही फिर मिला पौध वितरण का काम

उद्यान विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए एक बड़ा मामला सामने आया है। वर्ष 2023 में चर्चित फल पौध खरीद घोटाले में सीबीआई ने जिस यूके हाईटेक नर्सरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, विभाग ने उसी नर्सरी को दोबारा फल पौध आवंटन का काम सौंप दिया। इस फैसले को लेकर विवाद बढ़ने पर विभाग ने आदेश को वापस ले लिया।
कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के सचिव दीपक करगेती ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उचित कार्रवाई की मांग की। हाल ही में किसानों को शीतकालीन पौध आवंटन के लिए नर्सरियों का चयन किया गया था, जिसमें यूके हाईटेक नर्सरी को भी शामिल किया गया था।
यह नर्सरी 2023 के फल पौध घोटाले में संलिप्त पाई गई थी, जिसके कारण तत्कालीन उद्यान निदेशक डॉ. एच.एस. बवेजा को निलंबित किया गया था। लेकिन बावजूद इसके, उद्यान विभाग ने विवादित नर्सरी को फिर से ठेका दे दिया। मामला उजागर होने और सवाल उठने के बाद विभाग ने आदेश को निरस्त कर दिया।