देहरादून में गर्म हवाओं ने बढ़ाई तपिश, अगले तीन दिन और बढ़ेगा पारा
देहरादून में गर्मी की तपिश कम नहीं हो रही है। हर रोज गर्मी नया रिकॉर्ड बना रही है। बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 2022 में 12 जून को इतना तापमान दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन तक दून में गर्म हवाएं चलेंगी। इस वजह से गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।