सभी विभाग खरीदेंगे हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद – मुख्यमंत्री धामी

सभी विभाग खरीदेंगे हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद – मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी विभागों और कार्यालयों को अपनी बैठकों, आयोजनों और त्यौहारों के लिए ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद खरीदने का निर्देश दिया है। ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ उत्तराखंड के महिला स्वयं सहायता समूहों, किसानों, किसान उत्पादक संगठनों और ग्रामीण उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों का एक ब्रांड है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

ग्राम्य विकास विभाग के अधीन संचालित इस ब्रांड ने अपनी गुणवत्ता के कारण अल्प समय में पहचान बनाई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी विभागीय प्रमुखों को पत्र भेज कर बैठकों, कार्यक्रमों, और त्योहारों जैसे होली और दिवाली पर हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की है। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड पुलिस में 2000 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 8 नवंबर से शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य के लोगों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र का पालन करने का आग्रह किया है। हाउस ऑफ हिमालयाज के गुणवत्ता युक्त उत्पाद दिवाली जैसे बड़े अवसरों के लिए गिफ्ट पैक के रूप में भी उपलब्ध हैं। ई-कॉमर्स पोर्टल पर भी इन उत्पादों की सुविधा दी गई है, जिससे राज्यवासी अपनी खरीदारी कर सकते हैं और ग्रामीण उद्यमियों की आजीविका में योगदान कर सकते हैं।

Saurabh Negi

Share