हर्षल फाउंडेशन एवं दून संस्कृति के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

हर्षल फाउंडेशन एवं दून संस्कृति के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

देहरादून –हर्षल फाउंडेशन एवं दून संस्कृति के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। शिविर में लगभग 445 मरीजों का को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

इस अवसर पर आंख के डॉ0 ओ0 पी0 गुप्ता, दांत के डॉ0 रोहित अग्रवाल, स्त्री रोग की डॉ0 निर्मला भरद्वाज, सामान्य रोग के डॉ0 इंद्रा अग्रवाल एवं डॉ0 जे0 के0 गुप्ता, नाक कान गला के डॉ0 देवाशीष चौहान आदि ने अपनी सेवाएं दी।

इस अवसर पर अध्यक्ष रमा गोयल ने कहा संस्था समय समय पर इस तरह के शिविर के आयोजन करती रहती है। आज भी यहाँ पर सभी बीमारियों के विशेषज्ञ मौजूद रहे।

जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग शिविर का फायदा उठा सकें। कि संस्था सभी डॉक्टर का धन्यवाद करते हुए मोमेंटो दे कर सम्मान किया।

इस कैम्प में अंजना, शीला तोमर, वन्दना, अनिता, गुलशन, उषा नागलिया, सरिता, स्वीटी, अमिता, संजय गर्ग, शशि कांत, डॉ आर एस गोयल, मंजू जैन आदि मौजूद थे।

admin

Leave a Reply

Share