IBFF नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप में दिल्ली व हरियाणा विजेता और उत्तराखंड व महाराष्ट उपविजेता

IBFF नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप में दिल्ली व हरियाणा विजेता और उत्तराखंड व महाराष्ट उपविजेता

IBFF नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ, जिसमें दिल्ली ने पुरुषों के वर्ग में खिताब अपने नाम किया। दिल्ली ने फाइनल में उत्तराखंड को 5-3 से हराकर चैंपियनशिप जीती। दिल्ली के प्रदीप पटेल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला। दूसरी ओर, उत्तराखंड की टीम उपविजेता रही। उत्तराखंड के आदित्य सजवान को शानदार गोलकीपिंग के लिए बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड दिया गया।

महिला वर्ग में हरियाणा चैंपियन:

महिला वर्ग में हरियाणा की टीम विजेता बनी, जबकि महाराष्ट्र ने उपविजेता का स्थान हासिल किया। हरियाणा की पूजा को टूर्नामेंट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट महिला प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। केरल की टीम ने महिला वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

टूर्नामेंट परिणाम:

  • पुरुष विजेता: दिल्ली
  • पुरुष उपविजेता: उत्तराखंड
  • तीसरा स्थान: मेघालय
  • महिला विजेता: हरियाणा
  • महिला उपविजेता: महाराष्ट्र
  • महिला तृतीय स्थान: केरल

इसे भी पढ़ें – IBFF नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड पहुंचा फाइनल में, अब दिल्ली से मुकाबला

पुरस्कार विजेता:

  • बेस्ट गोलकीपर: आदित्य सजवान (उत्तराखंड)
  • बेस्ट प्लेयर: प्रदीप पटेल (दिल्ली)
  • बेस्ट महिला प्लेयर: पूजा (हरियाणा)

Saurabh Negi

Share