देहरादून में IBPS Scale-III परीक्षा के दौरान सॉल्वर पकड़ा गया, करीब 12 परीक्षाओं से कनेक्शन का शक

देहरादून में IBPS Scale-III भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रणाली की गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। पटेलनगर थाना क्षेत्र के चमन विहार स्थित परीक्षा केंद्र पर एक संदिग्ध सॉल्वर को पकड़ा गया है, जिसका संबंध लगभग 12 अलग-अलग परीक्षाओं से होने की आशंका जताई जा रही है।
रविवार को आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थी के रूप में पहुंचे ऋषि कुमार को बायोमेट्रिक जांच के दौरान संदेह के आधार पर रोका गया। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के रामनगर क्षेत्र का निवासी बताया गया है। जांच में सामने आया कि परीक्षा केंद्र पर दर्ज उसकी फोटो पूर्व में आयोजित कई अन्य परीक्षाओं के रिकॉर्ड से मेल खा रही थी, जबकि उन परीक्षाओं में उम्मीदवारों के नाम अलग-अलग थे।
परीक्षा केंद्र के कमांडिंग ऑफिसर के अनुसार मौजूदा परीक्षा में बायोमेट्रिक विवरण सही पाया गया, लेकिन फोटो का बार-बार अलग परीक्षाओं में उपयोग होना सॉल्वर नेटवर्क की ओर इशारा करता है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि जिन अभ्यर्थियों की जगह आरोपी ने कथित तौर पर परीक्षा दी थी, उनमें से कुछ को नौकरी भी मिल चुकी है।
परीक्षा समाप्त होने के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं और पुराने परीक्षा रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – टिहरी में भालू का हमला: घास लेने गए व्यक्ति पर जानलेवा वार, सिर में गंभीर चोट
पुलिस का दावा है कि जांच के दायरे में और नाम सामने आ सकते हैं। मामले को गंभीर मानते हुए परीक्षा एजेंसी और संबंधित विभागों को भी सूचना दी गई है।



