IM काशीपुर देगा नवोन्मेषी स्टार्टअप्स को 10 लाख रुपये तक की सहायता, आवेदन 20 अक्टूबर तक

IM काशीपुर देगा नवोन्मेषी स्टार्टअप्स को 10 लाख रुपये तक की सहायता, आवेदन 20 अक्टूबर तक

काशीपुर — भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर ने युवाओं के लिए बड़ा अवसर प्रदान किया है। संस्थान ने ‘GENESIS EIR सपोर्ट प्रोग्राम’ के तहत 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से IIM काशीपुर की फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (FIED) द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में युवा नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इच्छुक आवेदक 20 अक्टूबर तक fied.iimkashipur.ac.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

IIM काशीपुर के डॉ. सफ़ल बत्रा ने उत्तराखंड एआई इम्पैक्ट समिट में बताया कि यह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, डीप टेक सॉफ्टवेयर, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और आईसीटी आधारित नवाचारों पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 75 स्टार्टअप्स को इस योजना के तहत अनुदान मिला था, जिससे 3,000 से अधिक रोजगार अवसर सृजित हुए। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को जोखिम लेने और अपने आइडिया को व्यावसायिक रूप देने के लिए प्रेरित करना है।

पात्र आवेदकों में पूर्णकालिक स्नातक और परास्नातक छात्र तथा दो वर्ष से कम पुराने डीपीआईआईटी-पंजीकृत स्टार्टअप्स के संस्थापक शामिल हैं। आवेदनकर्ता आइडिएशन, प्रोटोटाइप या प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट चरण में होने चाहिए तथा उन्हें अब तक 10 लाख रुपये से अधिक की बाहरी सहायता नहीं मिली होनी चाहिए। प्रस्तुत विचार मौलिक होने चाहिए, किसी मौजूदा उत्पाद या सेवा की नकल नहीं

इसे भी पढ़ें – मालाग्राम यमकेश्वर में ‘धन्वंतरि महोत्सव’ का शुभारंभ

इसी कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की टाइड्स फाउंडेशन के डॉ. आज़म अली ने कहा कि प्रभावशाली नवाचार स्वाभाविक रूप से निवेश आकर्षित करते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे ऐसे समाधान विकसित करें जो लाखों लोगों के जीवन को छू सकें। उन्होंने बताया कि आईआईटी रुड़की वर्तमान में 270 से अधिक स्टार्टअप्स को सहयोग दे रहा है और आगे भी एआई आधारित सतत विकास, स्वास्थ्य सेवा और सुशासन परियोजनाओं को समर्थन देगा, जिनमें कुंभ 2027 जैसे आयोजन भी शामिल हैं।

Saurabh Negi

Share