भीमताल में अवैध ऑटो और अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 6 ऑटो जब्त, 62 चालान

नैनीताल जिला, 1 मई – जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने जिले में में प्रवर्तन और सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से संचालित ऑटो रिक्शा और सड़कों पर फैलते अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान के तहत 80 से अधिक ऑटो रिक्शा की जांच की गई। मोटर वाहन अधिनियम के तहत 45 चालान किए गए जबकि नियमों के उल्लंघन पर 6 ऑटो जब्त किए गए। वहीं, नगर निगम की टीम ने सड़कों पर अवैध रूप से लगे 15 फड़ ठेले हटवाए और उनका सामान जब्त किया। निगम अधिनियम के तहत 17 चालान काटे गए।
टीम ने शहर के बाजारों और प्रमुख सड़कों पर दुकानों के सामने किए गए अवैध कब्जों को भी हटवाया। इसके अलावा बाहरी व्यक्तियों के दस्तावेजों की भी जांच की गई। नगर निगम अब दस्तावेजों की जांच के लिए फड़ ठेला लगाने वालों पर विशेष अभियान चलाएगा।
इस कार्रवाई में एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, आरटीओ गुरुदेव सिंह सहित निगम और परिवहन विभाग की टीमें शामिल रहीं।