देहरादून और मसूरी में अवैध निर्माणों के चलते कई भवनों हुए सील

देहरादून और मसूरी में अवैध निर्माणों के चलते कई भवनों हुए सील

MDDA ने कल (04 अगस्त) देहरादून और मसूरी क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणों पर आज सख्त कार्रवाई करते हुए कई भवनों को सील कर दिया। ब्योमप्रस्थ कॉलोनी जी एम एस में संगीत गोयल और प्रवीण कुमार गर्ग द्वारा स्वीकृत मानचित्र से भिन्न निर्माण किया जा रहा था। संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेश पर इस पर सील करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता अभिजीत थलवाल और सुपरवाइजर सुरेश उपस्थित रहे।

इसी प्रकार मसूरी रोड इस्टेट कोला हाथीपांव में मुकेश राणा द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर भी शीलिंग की कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में अवर अभियंता अनुज पांडेय, सुपरवाइजर और अन्य टीम सदस्य शामिल रहे। MDDA की यह कार्यवाही अवैध निर्माण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

Saurabh Negi

Share