क्या देहरादून के शेरपुर पंचायत की सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटा पाया प्रशासन ?
देहरादून, 20 नवंबर 2024: शेरपुर ग्रामवासियों द्वारा की गई शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने शेरपुर ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर बाहरी व्यक्तियों और भूमाफियाओं द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है। ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि बाहरी लोग और भूमाफिया ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे थे। इस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह और उपजिलाधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। इसके बाद जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में किसी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाया गया, तो ध्वस्तीकरण के साथ ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से यह संदेश दिया गया है कि प्रशासन सरकारी भूमि के संरक्षण के लिए सख्त है और किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।