हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर कार्रवाई तेज, अब तक 13 सील

हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर कार्रवाई तेज, अब तक 13 सील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर हल्द्वानी में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में बिना पंजीकरण संचालित मदरसों को सील किया गया।

इससे पहले रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में 18 अवैध मदरसे चिन्हित किए गए थे, जिनमें से 13 को प्रशासनिक टीम ने सील कर दिया था। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी से किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ।

प्रशासन का कहना है कि अधिकतर मदरसे मस्जिदों के पास घरों में संचालित हो रहे थे। संवेदनशीलता को देखते हुए रविवार शाम को अभियान रोक दिया गया था, जिसे सोमवार को फिर से शुरू किया गया। प्रदेशभर में ऐसे सभी मदरसों के खिलाफ अभियान जारी है।

admin

Share