यूपी सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए कई आइएएस अध‍िकार‍ियों का किया तबादला

यूपी सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए कई आइएएस अध‍िकार‍ियों का किया तबादला

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश में आईएएस अध‍िकार‍ियों के तबादलों का स‍िलस‍िला जारी है। आज फ‍िर सरकार ने पांच अध‍िकार‍ियों का तबादला कर द‍िया।

ज‍ितेन्‍द्र प्रताप स‍िंंह को डीएम देवर‍िया के पद से स्‍थानांतर‍ित कर डीएम बागपत बनाया गया है।

2010 बैचे के आईएएस अफसर अखण्ड प्रताप सिंह को विशेष सचिव गृह से डीएम देवरिया बनाया गया है।

2013 बैच के आईएएस अध‍िकारी राजकमल यादव को बागपत से हटाया गया है।

2012 बैच की आईएएस नेहा प्रकाश को डीएम श्रावस्ती से डीएम औरैया बनाया गया है।

प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव अभी तक डीएम औरैया के पद पर तैनात थे। उन्‍हें प्रतापगढ़ ज‍िले की कमान सौंपी गई हैं।

admin

Leave a Reply

Share