किसान निधि सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअल मायध्म से पीएम मोदी के साथ जुड़ेंगे
लखनऊ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से परेशान राज्यों के साथ ही किसान, गरीब व मजदूरों की मदद करने के लिए आगे आने वाले पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को किसानों को किसान सम्मान निधि की किश्त जारी करेंगे। परशुराम जयंती, ईद तथा अक्षय तृतीय के पर्व के दिन आज किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वालों में सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश के किसानों की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में पीएम आवास से देश के किसानों को आज किसान सम्मान निधि की अगली किश्त की सौगात देंगे। इस दौरान लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने सरकारी आवास पर वर्चुअल मायध्म से पीएम मोदी के साथ जुड़ेंगे। किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले सर्वाधिक लाभार्थी उत्तर प्रदेश से हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण काल में आज किसान सम्मान निधि की आठवीं किश्त जारी करेंगे।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के करीब दो करोड़ 61 लाख किसानों के खाते में कुल 5200 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर होगी। आज सुबह 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी रहेंगे।