मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आज कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मिल सकती हरी झंडी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आज कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मिल सकती हरी झंडी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को लोक भवन में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आज कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। इसमें विधानमंडल का मानसून सत्र भी शामिल है।

लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 11 बजे से कैबिनेट की बैठक है। इस बैठक में 19 सितम्बर को प्रस्तावित मानसून सत्र की तारीख पर मुहर लग सकती है। आज की कैबिनेट में इसके प्रस्ताव के साथ करीब एक दर्जन प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।

प्रदेश कैबिनेट नई एमएसएमई और सौर ऊर्जा नीति को भी मंजूरी दे सकती है। राज्य सरकार की नई एमएसएमई नीति और सौर ऊर्जा नीति समेत विभिन्न विभागों के एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही प्रदेश में दो नई नगर पंचायतों के गठन के प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है। इनमें से एक नगर पंचायत अयोध्या में मां कामाख्या और दूसरी फर्रुखाबाद में संकिसा बसंतपुर होगी। इसी माह के दूसरे पखवाड़े में विधान मंडल का सत्र बुलाए जाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट की मंजूरी के लिए लाया जा सकता है।

प्रदेश कैबिनेट गृह तथा औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे सकती है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी कुछ विभागों की नीतियों के प्रस्ताव को ही झंडी मिलने की संभाावना है।

admin

Leave a Reply

Share