मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में, उत्तराखंड सरकार और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के बीच साइन हुआ एमओयू

मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में, उत्तराखंड सरकार और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के बीच साइन हुआ एमओयू

उत्तराखंड सरकार और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के बीच गुरुवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में राज्‍य सरकार की ओर से सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से मुख्य महाप्रबंधक नवीनीकरण ऊर्जा शैली अब्राहम व अधिशासी निदेशक अमित गर्ग ने हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी, बीपीसीएल के अरुण कुमार सिंह, निदेशक सुखमल जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम आवास मे आयोजित कार्यक्रम में राज्य में नवीन, नवीकरणीय एवं अन्य परियोजनाओं के विकास व शत-प्रतिशत वित्तीय निवेश किए जाने के लिए यह एमओयू किया गया है।

admin

Leave a Reply

Share