उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा 24 घंटे में प्रदेश में 88 नए कोरोना मामले सामने आए

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा 24 घंटे में प्रदेश में 88 नए कोरोना मामले सामने आए

संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के 88 नए मामले आए हैं। राज्य के चार जिलों में कोई नया मामला नहीं आया है। जबकि छह जिलों में मरीजों की संख्या इकाई में है। राहत की बात यह है कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को अलग-अलग लैब से 9521 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 9433 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे ज्यादा 29 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।

हरिद्वार में भी 23 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 15, नैनीताल में छह, टिहरी में पांच, पौड़ी व अल्मोड़ा में चार-चार और बागेश्वर व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है। जबकि चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से 61 मरीज ठीक भी हुए हैं।  अब तक प्रदेश में 98 हजार 129 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 94311 स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 698 एक्टिव केस हैं। 1416 राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1704 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है।

32 हजार, 299 व्यक्तियों को लगा टीका

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान में तेजी दिख रही है। गुरुवार को 436 केंद्रों पर 32 हजार, 299 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। इनमें साठ साल से अधिक उम्र के सबसे अधिक 22129 लोग शामिल रहे। जबकि 45 से 59 साल उम्र के 1222 व्यक्तियों को भी टीका लगा है। इसके अलावा 1939 स्वास्थ्य कर्मियों व 7009 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगा है। इस तरह राज्य में अब तक एक लाख, 31 हजार, 82 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं साठ साल से अधिक उम्र के एक लाख 65 हजार, 638 व्यक्तियों को भी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

admin

Leave a Reply

Share