ठंड और बेहद घने कोहरे को देखते हुए उत्‍तराखंड सरकार ने स्‍कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी

ठंड और बेहद घने कोहरे को देखते हुए उत्‍तराखंड सरकार ने स्‍कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी

 देहरादून: अत्यधिक ठंड और बेहद घने कोहरे को देखते हुए उत्‍तराखंड सरकार ने स्‍कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं।

उत्‍तराखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और पब्लिक स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी घोषित करते हुए बंद रखने का आदेश दिया है। इसके चलते स्कूलों की मंगलवार से शुरू होने जा रहे प्री बोर्ड परीक्षा भी पीछे खिसकेगी।

सोमवार को आदेश जारी कर दिया

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सोमवार को ये आदेश जारी कर दिया है। इन दिनों राज्य में बेहद कड़ाके की ठंड का सितम है। बेहद घने कोहरे के चलते मैदानी इलाकों में एक मीटर तक की दूरी में भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। इससे सड़क हादसे होने की भी आशंका बनी हुई है।

स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश

इन खतरों को देखते हुए एहतियातन सरकार ने स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश को सख्ती से लागू करने का फरमान जारी किया। बता दें कि अधिकांश स्कूल मंगलवार, यानी 10 जनवरी से खुलने वाले थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून मुकुल कुमार सती ने पुष्टि की।

admin

Leave a Reply

Share