उत्तराखंड में स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन, स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीकी और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

उत्तराखंड में स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन, स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीकी और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग को तकनीकी, रीसर्च और नवाचारी कार्यों में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (SHSRC) उत्तराखंड कार्यालय का उद्घाटन 2 सितंबर 2024 को अधिशासी निदेशक और मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड श्रीमती स्वाति भदौरिया द्वारा किया गया।

इस उद्घाटन अवसर पर डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सलाहकार SHSRC, डॉ. पंकज सिंह, नोडल अधिकारी, SHSRC, और स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान डॉ. तृप्ति बहुगुणा और डॉ. पंकज सिंह ने सेंटर की भावी संचालन रणनीतियों पर विस्तार से प्रस्तुतिकरण दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों पर भी चर्चा हुई। उत्तराखंड सरकार सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देते हुए टीबी मरीजों को सहयोग प्रदान कर रही है। इसी क्रम में श्रीमती स्वाति भदौरिया ने निक्षय मित्र बनकर एक टीबी मरीज को गोद लिया और उन्हें पोषण किट प्रदान की।

इसे भी पढ़ें – श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 55 वर्षीय महिला के गले से निकाला गया एक किलो का थायराइड ट्यूमर

श्रीमती भदौरिया ने अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए और टीबी रोगियों को पोषण प्रदान कर इस अभियान में अहम भूमिका निभानी चाहिए।

admin

Leave a Reply

Share