आयकर विभाग ने व्यापारिक संगठनों संग की हल्द्वानी में बैठक, और दी वित्तीय लेनदेन की जानकारी

हल्द्वानी। आयकर विभाग देहरादून की ओर से ऑडिटोरियम, उत्तराखंड वन प्रशिक्षण अकादमी, हल्द्वानी में मंगलवार को एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वित्तीय लेनदेन की विस्तृत जानकारी, e-Verification स्कीम और ITR(U) से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आयकर निदेशक (आयकर एवं आपराधिक अपव्यय) कानपुर, राकेश कुमार गुप्ता ने की। उन्होंने नई कर व्यवस्था और उसकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए अधिकारियों और प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कर चोरी की संभावनाओं को रोकने और सुचारू कर संग्रहण व्यवस्था स्थापित करने पर भी जोर दिया।
वित्तीय लेनदेन की निगरानी और e-Verification स्कीम पर चर्चा
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय लेनदेन की जानकारी अब आयकर विभाग द्वारा आयकर अधिनियम की धारा 285BA के तहत एकत्र की जा रही है। साथ ही, करदाताओं को ITR(U) के माध्यम से गलतियों को सुधारने का अवसर भी दिया जा रहा है।
आयकर निदेशक ने बताया कि सरकार की डिजिटल निगरानी प्रणाली कर चोरी को रोकने और कर अनुपालन बढ़ाने में कारगर साबित हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत-2047’ विजन के तहत ईमानदार करदाताओं को प्रेरित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों की भागीदारी
इस कार्यक्रम में हल्द्वानी के राजेश अग्रवाल (अध्यक्ष, हल्द्वानी सर्राफ एवं स्वर्णकार समिति), चंद्रशेखर रस्तोगी, नवीन चंद्र वर्मा (अध्यक्ष, राज्य प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल), विपिन गुप्ता (अध्यक्ष, जिला उद्योग व्यापार मंडल हल्द्वानी), रोहित तोलिया (चेयरमैन, सीए एसोसिएशन, कुमाऊं मंडल), कृष्णा सत्य बाली (अध्यक्ष, SIIDCUL Entrepreneur Welfare Society, सितारगंज), अशोक बंसल (अध्यक्ष, गढ़वाल-कुमाऊं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन), संजय पांडे (अध्यक्ष, टैक्स बार), हल्द्वानी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि, ज्वेलर्स एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, ICAI और अन्य व्यावसायिक संगठनों के के 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।प्रतिनिधि शामिल रहे।आयकर अधिकारियों ने व्यापारियों और उद्योगपतियों को रिपोर्टिंग एंटिटी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, e-Verification स्कीम और ITR(U) की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में आयकर अधिकारी वरुण गोयल ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान हल्द्वानी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। आयकर विभाग की इस पहल को व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों ने सराहा और भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की।