आयकर विभाग का आउटरीच कार्यक्रम: वित्तीय लेनदेन की जानकारी पर जागरूकता

आयकर विभाग का आउटरीच कार्यक्रम: वित्तीय लेनदेन की जानकारी पर जागरूकता

आज (24 जनवरी 2025, शुक्रवार) देहरादून स्थित आयकर भवन में आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), कानपुर, राकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड के अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और आईवीएफ केंद्रों के लिए ‘वित्तीय लेनदेन की विवरणी (SFT-13)’ पर केंद्रित था। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अपर आयकर निदेशक पियूष कोठारी ने स्वयं किया।

आयकर निदेशालय (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), नई दिल्ली के निदेशक ने उद्घाटन भाषण में प्रतिभागियों को निदेशालय के कार्य और वित्तीय लेनदेन की विवरणी दाखिल करने के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन विवरणियों से आयकर चोरी की संभावनाएं कम होती हैं, जिससे कर संग्रह में सुधार होता है।

आयकर निदेशक राकेश कुमार गुप्ता ने SFT-13 के तहत रिपोर्टिंग के नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी अस्पतालों के लिए यह अनिवार्य है कि वे 2 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन की जानकारी आयकर अधिनियम की धारा 285 BA के तहत विभाग को प्रदान करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह प्रक्रिया वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करती है।

कार्यक्रम में आयकर अधिकारी विपिन भट्ट ने SFT-13 के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और इससे जुड़ी समस्याओं पर एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया, जिससे प्रतिभागियों को इसे लागू करने में मदद मिले।

इस आयोजन में उत्तराखंड के 50 से अधिक अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और आईवीएफ केंद्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से भाग लिया। कार्यक्रम ने वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता और आयकर विभाग के साथ बेहतर सहयोग पर जोर दिया।

admin

Share