उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार के साथ ही आम लोगों की भी मुश्किलें बढ़ा दी
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना के 68 नए मामले आए हैं। सुकून की बात यह कि रिकवरी रेट अभी भी अस्सी फीसद से ऊपर बना हुआ है। फिलहाल रुद्रप्रयाग के बाद बागेश्वर दूसरा ऐसा जिला बन गया है, जहां कोरोना का कोई एक्टिव केस अभी नहीं है। पांच दिन पहले टिहरी में भी भर्ती मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी, पर उसके बाद यहां फिर सात मामले आ चुके हैं। उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 3373 मामले आ चुके हैं। जिनमें 2706 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 592 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 29 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित 46 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। इधर, शुक्रवार को चार जिलों से 34 और मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुल 2061 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 1993 की रिपोर्ट निगेटिव और 68 पॉजिटिव आई हैं। ऊधमसिंहनगर में सबसे अधिक 41 और लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें 24 लोग वे हैं जो काशीपुर में एक बरात में शामिल हुए थे। बारह लोग पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं। जबकि तीन क्रमश: दिल्ली, यूपी व कुवैत से लौटे हैं। इनके अलावा बाजपुर क्षेत्र के ग्राम चकरपुर में एक ही परिवार के सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। नैनीताल में भी चार व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। चंपावत चम्पावत जिले के टनकपुर में आठ माह के बच्चे समेत दो कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लगी है।
हरिद्वार में सात नए मामले मिले हैं। इनमें छह लोग पूर्व में पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आए हैं और एक हैदराबाद से वापस लौटा व्यक्ति है। इसके अलावा पौड़ी, टिहरी व उत्तरकाशी में एक-एक मामला हैं। ये लोग गाजियाबाद, सऊदी अरब व बिहार से वापस लौटे हैं। देहरादून में 11 नए मामले सामने आए हैं। इधर, देहरादून से 21, बागेश्वर से सात, ऊधमसिंहनगर से पांच और पौड़ी से एक मरीज ठीक हुआ है।
दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित 11 और संक्रमित
दून में शुक्रवार को भी 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना के सर्वाधिक 816 मामले आए हैं। हालांकि, इनमें 648 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित 27 लोगों की जिले में मौत हो चुकी है, जबकि 19 बाहर जा चुके हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट की एक नìसग स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं एम्स ऋषिकेश से आठ सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें एम्स का एक नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है। एम्स में जांच के लिए आई ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित मुजफ्फरनगर निवासी एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला वर्तमान में मुजफ्फरनगर अपने घर पर है,जिसकी सूचना वहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दी गई है। बुखार व गले में खराश की शिकायत पर अस्पताल आए हरिद्वार निवासी एक शख्स की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं टिहरी विस्थापित क्षेत्र पशुलोक निवासी एक बुजुर्ग में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। उनका पुत्र भी कोरोना संक्रमित है।
उन्होंने बताया कि गंगानगर ऋषिकेश निवासी भाई-बहन में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। उनकी मां, नाना व नानी की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। हरिद्वार में कार्यरत उग्रसेन नगर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। वह सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन था।
इसके अलावा बिजनौर निवासी एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला है। उसकी पत्नी का एम्स में उपचार चल रहा है, जबकि वह डालनवाला में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह रहा है। सेलाकुई व गांधीग्राम निवासी दो लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है।