चोरी की बढ़ रहीं वारदातेें, पुलिस नाकाम

चोरी की बढ़ रहीं वारदातेें, पुलिस नाकाम

v

हल्द्वानी। नगर में पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा कर पाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। पुलिस इक्का-दुक्का चोरी की घटनाओं का खुलासा कर इसे बड़ी उपलब्धि बता अपनी पीठ स्वयं ही थपथपा रही है। जिसके चलते पीडि़त खुलासों के लिए थाने-चैकियों के चक्कर काट रहे हैं। बता दें कि पूर्व में चोरों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। यहां तक कि एक ही आधा दर्जन चोरियों की घटनाएं घटित हुई। यह सिलसिला एक ही बल्कि कई दिनों तक चलता रहा। बावजूद इसके पुलिस ने इन घटनाओं की रोकथाम को कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके चलते चोरियों की वारदातें लगातार बढ़ती गई। पुलिस ने इन मामलों में मुकदमे तो दर्ज कर लिये। लेकिन खुलासे की जहमत नहीं उठाई। कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने इक्का-दुक्का चोरियों का खुलासा कर दिया और इसे बड़ी उपलब्धि मानने लगी। पुलिस अपनी पीठ खुद ही थपथपाती रही और चोर वारदातों को अंजाम देते रहे। जिसके चलते अभी तक चोरी की अधिकांश घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है। पीडि़त खुलासों की आस में आए दिन थाने व चैकियों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन पुलिस खुलासों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।

admin

Leave a Reply

Share