IND vs SA 5th T20 Live: बारिश की वजह से 40 से ज्यादा मिनट से रुका है मैच, 19 से घटकर और कम हो सकते हैं ओवर
India vs South Africa (IND vs SA) 5th T20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है और आज जीतने वाली टीम ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाएगी। सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की और पिछले दो मैचों में जीत हासिल की। ऋषभ पंत आज जीतकर अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीतना चाहेंगे।
IND vs SA Live: बारिश की वजह से फिर रुका मैच
बारिश की वजह से एकबार फिर मैच को रोक दिया गया है। यह आज दूसरी बार है जब बारिश की वजह से मैच रुका है। इससे पहले टॉस के बाद करीब 50 मिनट कर मैच बाधित रहा था। सात बजे की जगह मैच की शुरुआत सात बजकर 50 मिनट पर हुई थी। इस वजह से दोनों पारियों से एक-एक ओवर काट लिए गए थे। यह मैच 19 ओवर का हो रहा है।
अब ज्यादा बारिश होने पर और ओवर कम हो सकते हैं। फिलहाल 3.3 ओवर में भारत ने दो विकेट गंवाकर 28 रन बना लिए हैं। दोनों ओपनर्स ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ पवेलियन लौट चुके हैं। ईशान सात गेंदों में 15 रन और ऋतुराज 12 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।