2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, वैज्ञानिकों ने पेश किया रोडमैप

2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, वैज्ञानिकों ने पेश किया रोडमैप

देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने 2047 तक का रोडमैप तैयार किया है। देहरादून स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘सेफ्को’ के दूसरे दिन विशेषज्ञों ने बताया कि भारत स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने तक विदेशी ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता पूरी तरह खत्म कर सकता है।

सम्मेलन में आईआईटी दिल्ली के प्रो. सुधासत्व बसु ने ऊर्जा रूपांतरण और दक्षता पर विचार साझा किए, जबकि कनाडा की प्रो. समीरा सियाह्रोस्तामी ने स्वच्छ ऊर्जा में कम्प्यूटेशनल कटैलिसीस की भूमिका बताई। प्रो. सप्तर्षि बसु ने कम कार्बन उत्सर्जन पर बात की और बीपीसीएल के डॉ. भारत एल. नेवलकर ने ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन की प्रक्रिया समझाई।

पैनल चर्चा में आईआईपी और बीपीसीएल के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने बताया कि कैसे स्वदेशी संसाधनों से ऊर्जा की मांग पूरी की जा सकती है और गैस, तेल जैसे पारंपरिक विदेशी स्रोतों से मुक्ति संभव है।

admin

Share