BRICS चैंपियनशिप के लिए इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम को निमंत्रण, उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी ट्रायल में शामिल”
इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम को रूस के मास्को में 16 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाली BRICS चैंपियनशिप का निमंत्रण मिला है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों—शिवम सिंह नेगी, तुषार कुमार, और आदित्य सजवान—को सिलेक्शन ट्रायल का न्योता मिला है। ट्रायल 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक केरल के कोच्चि में आयोजित होंगे।
चुने गए खिलाड़ी 4 से 14 दिसंबर तक कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण लेंगे और 15 दिसंबर को मास्को के लिए रवाना होंगे। उत्तराखंड के कोच नरेश सिंह नयाल को इस टीम का सहायक कोच और गोलगाइड नियुक्त किया गया है।
आदित्य सजवान, जो रेस कोर्स स्थित SGRR स्कूल के 12वीं के छात्र हैं, ने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट गोलकीपर का खिताब जीता। वे पिछले छह महीनों से ब्लाइंड फुटबॉल में शामिल हैं और राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून में ट्रेनिंग ले रहे हैं। शिवम सिंह नेगी और तुषार कुमार भी कई वर्षों से इसी संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिवम आदर्श विद्यालय के पूर्व छात्र हैं, जबकि तुषार वर्तमान में कक्षा 11 में अध्ययनरत हैं।
कोच नरेश सिंह नयाल को उम्मीद है कि तीनों खिलाड़ी सिलेक्शन ट्रायल में सफल रहेंगे और मास्को में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी खिलाड़ियों को इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन (IBFF) के चयन मानकों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।