भारतीय छात्रों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता: विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने संसद में कहा कि सरकार भारतीय छात्रों, विशेष रूप से तनावग्रस्त या हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि “छात्रों का कल्याण सरकार के दिल के बहुत करीब है।”
जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि सरकार विदेश में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा पर सतर्क नजर रखती है और जरूरत पड़ने पर विशेष उड़ानों की व्यवस्था भी करती है। उन्होंने बताया कि सभी दूतावासों और राजदूतों को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
विशेष रूप से पश्चिम एशिया में इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सरकार भारतीय छात्रों के लिए सतर्क बनी हुई है। विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया कि संकट की स्थिति में सरकार हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार रहती है।