राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में UOU का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
टिहरी: 30 दिसंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ. महंथ मौर्य की अध्यक्षता में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी सेंटर में जुलाई 2024 के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों को पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी मनीष पंवार ने छात्रों को प्रवेश एवं परीक्षा से संबंधित आवश्यक सूचनाएं प्रदान कीं। सह संयोजक डॉ. आशुतोष जंगवाण ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट, विषय चयन, और स्टडी सेंटर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. पी. एस. बिष्ट ने छात्रों को करियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी, जबकि रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. दीक्षित ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
अंत में, प्राचार्य डॉ. महंथ मौर्य ने अनुशासन की महत्ता पर जोर देते हुए छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।