PM मोदी ने राष्ट्र को समर्पित करेंगे आईएनएस सूरत, नीलगिरी और वाघशीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर देश को तीन अत्याधुनिक युद्धपोत आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर समर्पित करेंगे। ये युद्धपोत भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया संदेश में कहा कि इन जहाजों का शामिल होना भारत की नौसैनिक क्षमताओं और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के प्रयासों को और गति देगा।
आईएनएस सूरत:
आईएनएस सूरत, 15बी श्रेणी का चौथा और अंतिम गाइडेड मिसाइल विध्वंसक जहाज है। यह दुनिया के सबसे बड़े और परिष्कृत विध्वंसकों में गिना जाता है। इसमें 75% स्वदेशी सामग्री का उपयोग हुआ है और यह अत्याधुनिक हथियारों, सेंसर और उन्नत नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से लैस है।
आईएनएस नीलगिरी:
आईएनएस नीलगिरी 17ए स्टील्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट का पहला जहाज है। इसे भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है। इसकी उन्नत स्टील्थ तकनीक, लंबी समुद्री क्षमताएं और उच्चतर युद्धक सुविधाएं इसे खास बनाती हैं।