कनाडा से मालधनचौड़ पहुंची युवती ने की शादी, रामनगर कोतवाली में चार घंटे चला हंगामा

रामनगर, 13 जुलाई – इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती ने एक अनोखा मोड़ ले लिया जब कनाडा में रह रही एक 19 वर्षीय युवती अपने प्रेमी से शादी करने उत्तराखंड के मालधनचौड़ पहुंच गई। युवती के अचानक गायब होने पर उसके परिजन हैदराबाद से उत्तराखंड पहुंचे, जहां रामनगर कोतवाली में चार घंटे तक हंगामे का माहौल बना रहा।
मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली युवती कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। वहीं, युवक उत्तराखंड के मालधनचौड़ का रहने वाला है और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई, जो जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई।
पुलिस के अनुसार, युवती 10 जुलाई को बिना परिजनों को बताए घर से निकल गई थी। वह पहले रुड़की पहुंची और फिर युवक के साथ शादी करने की योजना बनाई। आधार कार्ड में मालधनचौड़ का पता होने के कारण वे वहीं पहुंचे और सोमवार को मंदिर में विवाह कर लिया।
युवती की लोकेशन ट्रेस कर परिजन हैदराबाद पुलिस के साथ मालधनचौड़ पहुंचे। यहां से दोनों को रामनगर कोतवाली लाया गया, जहां युवती को समझाने का प्रयास हुआ, लेकिन उसने अपनी मर्जी से शादी करने की बात दोहराई।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दोनों बालिग हैं और युवती ने स्वेच्छा से युवक से विवाह किया है। फिलहाल युवती को उसके माता-पिता के साथ भेजा गया है, जबकि पुलिस मामले पर निगरानी बनाए हुए है।