इंटरनेशनल क्लीन एयर डे पर ऋषिकेश में साइकिल रैली, वृक्षारोपण और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन
ऋषिकेश: इंटरनेशनल क्लीन एयर डे के मौके पर 7 सितंबर 2024 को नगर निगम ऋषिकेश के नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत इंद्रमणि बडोनी चौक (नटराज चौक) से हुई, जो श्यामपुर गेट, नेपाली फार्म होते हुए त्रिवेणी घाट पर समाप्त हुई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ हवा के महत्व को बढ़ावा देना था। रैली का फ्लैग ऑफ उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने किया। कुसुम कंडवाल ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिये अपील की व सभी को जागरूक किया। साइकिल रैली में देहरादून से पहाड़ी पेड्ड्लर्स व ऋषिकेश साइकिलिंग क्लब, ब्लू राइडर्स, और विभिन्न स्कूलों के छात्र शामिल हुए। रैली में लगभग 100 से अधिक साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया, इसमें एनसीसी कैडेट्स और स्कूल के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। सभी ने साइकिल पर करीब 26 किलोमीटर की दूरी तय की।
रैली के समापन पर स्कूल के बच्चों और साइकिलिस्ट्स को सम्मानित कर सर्टिफिकेट दिए गए। साथ ही, स्कूल के बच्चों के लिए एक आर्ट प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें “साफ हवा – पहली और आखिरी जरूरत” थीम पर आधारित चित्र बनाए गए। इस पहल के तहत बच्चों को स्वच्छ हवा के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया।
पहाड़ी पेड्ड्लर्स के संस्थापक गजेंद्र, सहसंस्थापक अनुज केडियाल, मयंक चवला, नितिन छेत्री, पियूष अरोरा, अक्षय तोमर, राहुल कुमार, सचिन शर्मा, हिमांशु बिष्ट और अन्य लोग ने रैली के दौरान साइकिलिस्ट्स की सुरक्षा के लिए “रेस्पेक्ट फॉर साइकिलिस्ट (#RespectForCyclist) ” का आह्वान भी किया और नगर आयुक्त से शहर में साइकिलिस्ट्स की सुरक्षा के लिए होर्डिंग्स लगाने की अपील की। नगर आयुक्त ने इस पर सहमति जताई और जल्द ही इस दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पहले, उत्तराखंड के पहले साइकिलिंग कॉन्क्लेव में #RespectForCyclist हैशटैग की शुरुआत देहरादून से हुई थी. जिसके बाद यह मसूरी पहुंचा और अब ऋषिकेश।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह और शैलेन्द्र नेगी ने “एक पेड़ मां के नाम” पहल के तहत एक पौधा भी लगाया, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और सकारात्मक कदम है।
इस आयोजन में नगर निगम के अधिकारी, पहाड़ी पेड्ड्लर्स के सदस्य, और स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।