हरियाणा से दोमुंहा सांप तस्करी कर रहे अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

देहरादून, 2 मई – देहरादून पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय संरक्षित पशु तस्कर गिरोह ‘लाडवा गैंग’ का पर्दाफाश करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह दुर्लभ दोमुंहे सांप की तस्करी कर ऊंचे दामों पर बिक्री की फिराक में था। आरोपियों को विकासनगर क्षेत्र में एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार में संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नहर रोड, कूड़ा घाटी मार्ग पर बिना नंबर की कार में दोमुंहा सांप लेकर बैठे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने पुल नंबर-2 के पास घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को वाहन सहित पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर एक बैग में जीवित दोमुंहा सांप मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी कीमत मानी जाती है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इस सांप को हरियाणा से लाकर ऊंचे दामों पर तांत्रिक गतिविधियों में प्रयोग के लिए बेचने की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान:
- अनिल कुमार (40), निवासी महावीर कॉलोनी, लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
- अशोक कुमार (50), निवासी ग्राम जयरामपुर, थाना बुढ़िया, यमुनानगर (हरियाणा)
- संदीप कुमार (41), निवासी चकालन, ज्वालापुर, हरिद्वार (उत्तराखंड)
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह संरक्षित प्रजातियों की तस्करी से जुड़ा है और इनका नेटवर्क अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है। बरामद सांप को वन विभाग के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।