अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों संग मैच खेलकर बढ़ाया मनोबल

अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों संग खेला हॉकी मैच, विजेताओं को किया सम्मानि
देहरादून, 6 अप्रैल 2025: अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार को पेवेलियन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों के साथ हॉकी मैच खेला और क्रॉस कंट्री दौड़, हॉकी व फुटबॉल के मैत्री मैचों के विजेताओं को सम्मानित किया। इस आयोजन का उद्देश्य खेल भावना को प्रोत्साहित करना और युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना था।
समापन समारोह में रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। अब लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 2036 ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए कम से कम 40 एथलीट तैयार करने की योजना बनाई है। इसके लिए हाल ही में ‘खेल लिगेसी प्लान’ भी तैयार किया गया है, जिसे लागू किया जा रहा है।
रेखा आर्या ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शीघ्र ही सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसकी प्रक्रिया प्रगति पर है। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार युवाओं के खेल कौशल को निखारने और उनके भविष्य को संवारने के लिए संकल्पबद्ध है।
कार्यक्रम में विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, संयुक्त खेल निदेशक अजय अग्रवाल, स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश ममगाईं, उपनिदेशक शक्ति सिंह, और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर सहित कई अधिकारी व खेलप्रेमी उपस्थित रहे