सीएम धामी ने किया प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ

सीएम धामी ने किया प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ

देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें 17 देशों से आए प्रवासी उत्तराखंडियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और प्रदेश की प्रगति पर जोर देते हुए प्रवासियों को अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड शिक्षा, उद्योग, विज्ञान, और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने प्रवासियों के अनुभवों को सरकार और राज्य के लिए मार्गदर्शक बताया। सम्मेलन में उत्तराखंड में निवेश, कौशल विकास, और जड़ी-बूटी के क्षेत्र में संभावनाओं पर चार पैनल चर्चाएं आयोजित की गईं।

यूएई से आए शैलेंद्र नेगी ने राज्य की सांस्कृतिक परंपराओं के साथ हुए स्वागत की सराहना की। प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित गिरीश चंद्र पंत, चीन से देव रतूड़ी, अमेरिका से डॉ. अनिता शर्मा, जापान से भुवन तिवारी, और सिंगापुर से सुनील थपलियाल जैसे प्रतिष्ठित प्रवासी सम्मेलन में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री धामी ने दिसंबर 2023 में आयोजित इन्वेस्टर समिट से पहले विदेश दौरे के दौरान प्रवासियों के साथ संवाद किया था। उसी से प्रेरित होकर अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन और प्रवासी उत्तराखंडी सेल के गठन की पहल की गई।

admin

Share