उत्तराखंड की IPS रचिता जुयाल का इस्तीफा स्वीकार, मिली स्वीकृति

देहरादून – उत्तराखंड कैडर की IPS रचिता जुयाल का इस्तीफा केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। राज्य सरकार ने भी स्वीकृति आदेश जारी कर दिए हैं। 2015 बैच की रचिता जुयाल ने व्यक्तिगत कारणों से यह निर्णय लिया था। वह वर्तमान में एसएसपी विजिलेंस के पद पर कार्यरत थीं और तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में जानी जाती थीं। रचिता जुयाल की टीम ने हाल ही में आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, जो उनके कार्यक्षेत्र में पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल माना गया। इसके अलावा, वह पूर्व में राज्यपाल की एडीसी भी रह चुकी हैं।
रचिता जुयाल का पारिवारिक संबंध भी पुलिस सेवा से जुड़ा है। उनकी शादी फिल्म निर्माता यशस्वी जुयाल से हुई है, जो मशहूर डांसर और एक्टर राघव जुयाल के छोटे भाई हैं।