आईएसबीटी चौक पर जलभराव से मिलेगी राहत, ड्रेनेज सिस्टम का काम शुरू

आईएसबीटी चौक पर जलभराव से मिलेगी राहत, ड्रेनेज सिस्टम का काम शुरू

देहरादून के आईएसबीटी चौक पर वर्षों से चली आ रही जलभराव की गंभीर समस्या को आखिरकार प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर स्मार्ट सिटी योजना से बजट का प्रबंध कर आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम निर्माण और पुराने नाले की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य में एक वर्ष का रखरखाव भी शामिल है, जिसे आगे तीन वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है।

यह चौक हर मानसून में जलभराव से प्रभावित होता रहा है, जिससे आम जनता और यात्रियों को भारी असुविधा होती है। इसके चलते कई बार दुर्घटनाएं भी हुईं, लेकिन इसके स्थायी समाधान में वर्षों लग गए। मुख्यमंत्री के फोकस एरिया में शामिल इस परियोजना पर अब जाकर प्रशासन ने कदम उठाया है।

जिलाधिकारी सेविन बंसल खुद इस कार्य की निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। सवाल यह है कि जनता को इस समस्या से राहत देने में इतनी देरी क्यों हुई? अब जबकि स्मार्ट सिटी योजना से बजट स्वीकृत हो चुका है और कार्य शुरू हो चुका है, उम्मीद है कि इस बार मानसून में आईएसबीटी चौक जलभराव से मुक्त रहेगा।

इसे भी पढ़ें – आज लच्छीवाला टोल प्लाजा पर ट्रक की टक्कर से कार कुचली, 2 लोगों की मौत

स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह परियोजना सिर्फ कागजों तक सीमित न रहकर जल्द ही धरातल पर भी नजर आएगी। और उस से बड़ा सवाल ये है की ये ड्रेनेज सिस्टम कितना समय के लिए काम करेगा।  ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

 

 

Saurabh Negi

Share