आईटीआई बड़कोट में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू

आईटीआई बड़कोट में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू

बड़कोट। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बड़कोट में आईएमसी के तहत तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत आज से हो गई है।

प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य निरंजन कुमार खुगसाल ने सुबह 10 बजे किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, गोला फेंक, खो-खो, रस्साकस्सी, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज जैसे इनडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षार्थियों ने इन खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

इसे भी पढ़ें – स्वच्छ और सुंदर ऋषिकेश के लिए नगर निगम ने शुरू की ‘स्वच्छता पाठशाला’

Saurabh Negi

Share