आईटीआई गिरोह पर शिकंजा: गोलीकांड में 12 हिरासत में, मुख्य आरोपी अब भी फरार

हल्द्वानी, 2 अगस्त — हल्द्वानी में कैंटरिंग कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने आईटीआई गिरोह के 12 सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी और उसका साथी अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी और पुलिस की दो टीमें बाहरी राज्यों में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
घटना 23 जून की है जब चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी भाष्कर बोरा अपनी आई-20 कार में तीन साथियों के साथ मुखानी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह बिड़ला स्कूल के पास अन्नू बिष्ट की दुकान के सामने पहुंचे, बाइक सवार दो युवकों ने कार रुकवाई। कार से बाहर निकलते ही आरोपी राजा ने भाष्कर पर तीन गोलियां चलाईं, जिनमें एक पेट और एक पैर में लगी। इसके बाद मौके पर पहुंचे 20–30 युवकों ने ईंट-पत्थरों से भाष्कर और उसके साथियों हरीश व गणेश पर हमला किया।
भाष्कर को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। पुलिस के अनुसार यह हमला पुरानी रंजिश का परिणाम है। साप्ताहिक बाजार में पहले दोनों गुटों के बीच मारपीट हो चुकी थी, जिसकी रंजिश में यह हिंसा हुई।
इसे भी पढ़ें – 15 अगस्त तक हो सकते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। कोतवाल राजेश कुमार यादव के अनुसार, आरोपियों के घरों की कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है।