आईटीआई नई टिहरी में प्रवेश का अंतिम अवसर, 30 सितम्बर तक करें आवेदन

नई टिहरी – स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व. हीरा सिंह चौहान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नई टिहरी ने सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बड़ी घोषणा की है। संस्थान की प्रधानाचार्य पल्लवी ने बताया कि व्यवसायवार रिक्त सीटों के सापेक्ष ‘पहले आओ, पहले पाओ’ आधार पर प्रवेश की अंतिम तिथि अब 30 सितम्बर 2025 तय की गई है।
फिटर और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में डीएसटी योजना का लाभ
इस वर्ष संस्थान में विशेष रूप से फिटर और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में डीएसटी (दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली) के अंतर्गत दाखिले की व्यवस्था की गई है। इस प्रणाली के तहत छात्रों को एक वर्ष प्रशिक्षण आईटीआई परिसर में तथा एक वर्ष का प्रायोगिक प्रशिक्षण टाटा मोटर्स जैसे प्रतिष्ठित उद्योग में मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रणाली युवाओं को रोजगार-उन्मुख शिक्षा देने और उन्हें उद्योग की वास्तविक जरूरतों से जोड़ने में मददगार साबित होगी।
स्टाइपेंड भी मिलेगा
संस्थान की ओर से छात्रों को आकर्षक सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को 8000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। इसके अलावा मुफ्त पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) किट भी दी जाएगी। इससे विद्यार्थियों को न केवल वित्तीय सहयोग मिलेगा, बल्कि प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
प्रधानाचार्य पल्लवी ने कहा कि यह अवसर उन युवाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि “आईटीआई नई टिहरी का लक्ष्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें रोजगार दिलाना है। डीएसटी योजना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।”
ये है पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थियों को 30 सितम्बर 2025 तक सीधे आईटीआई नई टिहरी परिसर में संपर्क करना होगा। आवेदन प्रक्रिया ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी, इसलिए विलंब करने वाले उम्मीदवारों के पास अवसर सीमित हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 9897775247 और 9759059036 पर संपर्क कर सकते हैं।