देहरादून के जड्डो डैम के पास पिकअप 220 मीटर खाई में गिरी, एक की मौत, एक गंभीर घायल

देहरादून के जड्डो डैम के पास पिकअप 220 मीटर खाई में गिरी, एक की मौत, एक गंभीर घायल

देहरादून जिले में जड्डो डैम के पास एक पिकअप वाहन मंगलवार को लगभग 220 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुँची और कठिन भू-भाग में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

जानकारी के अनुसार, पिकअप विवाह समारोह की व्यवस्था पूरी करने के बाद विकासनगर दिशा की ओर लौट रही थी। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन में दो लोग सवार थे। SDRF टीम, उप-निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में, रस्सियों व तकनीकी उपकरणों की मदद से खाई में उतरी और घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय राशिद अली उर्फ राजू, निवासी मदीना बस्ती, कोतवाली क्षेत्र, विकासनगर के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल सहायक हुकुम को पहले CHC विकासनगर ले जाया गया, जहाँ से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़ें – रविवार को देहरादून से ऋषिकेश तक भारी जाम, घंटों फंसे रहे वाहन सवार

पुलिस के अनुसार, वाहन टेंट हाउस का था और दोनों व्यक्ति शादी समारोह की तैयारी से लौट रहे थे। मृतक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।

Saurabh Negi

Share