जल संकट के खिलाफ 19 मई को जल निगम मुख्यालय में होगा प्रदर्शन, खाली बर्तनों से जताया जाएगा विरोध

जल संकट के खिलाफ 19 मई को जल निगम मुख्यालय में होगा प्रदर्शन, खाली बर्तनों से जताया जाएगा विरोध

देहरादून में पेयजल आपूर्ति की बदहाली और जल जीवन मिशन में कथित घोटाले को लेकर जनता की नाराजगी अब सड़कों पर उतरने जा रही है। मूल निवास, भू-कानून संघर्ष समिति ने 19 मई को मोहिनी रोड स्थित जल निगम कार्यालय में खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

समिति के संस्थापक संयोजक मोहित डिमरी ने बताया कि यह प्रदर्शन पानी की भारी किल्लत और जल जीवन मिशन में 450 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के विरोध में किया जा रहा है। उनका आरोप है कि इस मिशन को ‘नल कमीशन मिशन’ में बदल दिया गया है, जहां ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को ठेके देकर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गईं।

डिमरी के अनुसार, गढ़वाल मंडल की 44 योजनाओं में से 17 योजनाएं हरियाणा की एक ही कंपनी को 372 करोड़ रुपये में दे दी गईं, जो पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने बताया कि कई गांवों और शहरी इलाकों में जल संकट इतना गंभीर हो गया है कि लोग खाली बर्तनों के साथ जल निगम से पानी की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – आईएसबीटी देहरादून में होगा बड़ा बदलाव, पहाड़ी शैली में बनेंगे कियोस्क, किराये पर मिलेगा मॉल

प्रदर्शन के दौरान तालाबंदी की चेतावनी भी दी गई है। समिति ने कहा है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और हालात नहीं सुधरे, तो आंदोलन को पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा।

Saurabh Negi

Share