सीएम धामी ने जल संरक्षण अभियान 2025 के तहत भागीरथ मोबाइल एप किया लॉन्च

सीएम धामी ने जल संरक्षण अभियान 2025 के तहत भागीरथ मोबाइल एप किया लॉन्च

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जल संरक्षण अभियान 2025 के तहत भागीरथ मोबाइल एप का शुभारंभ किया और अभियान से संबंधित ब्रोशर का विमोचन किया। यह अभियान “धारा मेरा, नौला मेरा, गांव मेरा, प्रयास मेरा” थीम पर आधारित है। इस एप के माध्यम से लोग अपने क्षेत्र के संकटग्रस्त और सूख चुके जल स्रोतों की जानकारी साझा कर सकेंगे, जिससे सरकार उनके पुनर्जीवन के लिए आवश्यक कदम उठा सकेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के नौलों, धारों और वर्षा आधारित नदियों का संरक्षण और पुनर्जीवन सुनिश्चित करना है। अब तक 6,500 से अधिक जल स्रोतों का उपचार किया जा चुका है, जिससे लगभग 3.12 मिलियन घन मीटर वर्षा जल का संचयन हुआ है। इसके अलावा, भू-जल पुनर्भरण के लिए केंद्रीय भू-जल बोर्ड के सहयोग से प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नयार, सौंग, उत्तरवाहिनी शिप्रा और गौड़ी नदियों के संरक्षण के लिए आईआईटी रुड़की और एनआईएच रुड़की के तकनीकी सहयोग से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भागीरथ एप की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह आमजन को जल संरक्षण अभियान से जोड़ने में मदद करेगा। इस एप के माध्यम से लोग अपने क्षेत्र के संकटग्रस्त जल स्रोतों की जानकारी साझा कर सकेंगे, जिससे समय पर समाधान किया जा सकेगा।

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि जल संरक्षण अभियान 2025 केवल एक योजना नहीं, बल्कि सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से जल स्रोतों के संरक्षण का एक व्यापक प्रयास है। ग्राम स्तर पर धारा नौला संरक्षण समिति का गठन किया गया है, जो जल संरक्षण को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाएगी। साथ ही, ग्राम पंचायतों की क्षमता विकास के लिए चरणबद्ध कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – पूर्णागिरि रोपवे निर्माण में देरी, कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट रद करने का नोटिस

इस अवसर पर विधायक खजान दास, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन, जलागम प्रबंधन की प्रतिनिधि नीना ग्रेवाल, पर्यावरणविद चंदन सिंह नयाल, कुंदन सिंह पंवार समेत अन्य जल संरक्षण विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share