चारधाम यात्रा में हर जगह जाम, सोनप्रयाग तक लगी तीन किमी लंबी लाइन
भगवान केदारनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों का उत्साह चरम पर है। केदारघाटी के बाजारों व कस्बों में यात्रियों का भारी जमावड़ा लग रहा है। वहीं, सोनप्रयाग से धाम प्रस्थान के लिए देर रात्रि से ही भक्तों की लंबी लाइन लग रही है। गुरुवार को यहां एक्रो पुल से सीतापुर तक यात्रियों की लगभग तीन किमी लंबी लाइन लगी रही, जो दोपहर बाद कम हो सकी। कपाटोद्घाटन के बाद से अभी तक प्रतिदिन औसतन 25 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बृहस्पतिवार को सोनप्रयाग में रात से ही यात्री लाइन में खड़े हो गए थे। स्थिति यह रही कि सुबह 10 बजे तक लाइन पार्किंग को पार कर चुकी थी, जबकि पूर्वाह्न 11 बजे तक भक्तों की लंबी लाइन सीतापुर तक पहुंच गई। सोनप्रयाग में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट मनोज बिष्ट ने बताया कि बीते छह दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही। दोपहर बाद भक्तों की लंबी लाइन कम हुई है। उधर, केदारनाथ में भी बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह अपने चरम पर रहा।
इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक