उपनल कर्मियों के आश्रितों की नौकरी की मांग, जन संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने उपनल और अन्य माध्यमों से ऊर्जा विभाग के तीनों अंगों—यूपीसीएल, यूजेविएनएल, और पिटकुल में कार्यरत कर्मियों के आश्रितों को नौकरी में लेने की मांग की है। नेगी ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ऊर्जा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम को सौंपा। सचिव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

नेगी ने बताया कि ऊर्जा विभाग के इन निगमों में फील्ड कर्मचारी हर वक्त रिस्की जोन में काम करते हैं, जिससे उन पर जान का खतरा हमेशा बना रहता है। वर्तमान में इन निगमों में कार्यरत कर्मियों की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की स्थिति में उनके आश्रितों को नौकरी पर नहीं रखा जाता है। इस स्थिति के कारण परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित होती है।

इसे भी पढ़ें – चमोली के बाद श्रीनगर में नाबालिग बालिका से छेड़छाड़, हिंदू संगठनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

नेगी ने कहा कि ऐसे कर्मियों के परिवारों के लिए मृतक आश्रित को सेवा में लिया जाना न्यायोचित है और इसे विशेष दृष्टि से देखे जाने की जरूरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि इन कर्मियों के परिवारों को नौकरी का प्रावधान नहीं किया गया तो उनके जीवन में आने वाले संकट और भी गहरे हो सकते हैं।

admin

Leave a Reply

Share